मिस्टर क्रिकेट माइक हसी ने कहा-ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सफल होगा ये भारतीय खिलाड़ी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार सुबर मुंबई से ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई। दौरे पर टीम इंडिया को कंगारू टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी-20, 4 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम के दौरे का आगाज 21 नवंबर को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर टी-20 मैच के साथ होगा। इसके बाद 6 दिसंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी। अंत में दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी।

भारतीय टीम इस साल एशिया के बाहर दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड का दौरा कर चुकी है। वहां टीम इंडिया को क्रमश: 1-2 और 1-4 के अंतर से सीरीज गंवानी पड़ी। ऐसे में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जीत हासिल करने के इरादे से पहुंची है। ऐसे में मिस्टर क्रिकेट के नाम से प्रसिद्ध पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी ने कहा है कि एक युवा भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सफल साबित हो सकता है। हसी के अनुसार हार्दिक पंड्या के खेल का स्टाइल ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के अनुकूल है और वो इस दौरे पर सफल साबित हो सकते हैं।

हसी ने कहा, हार्दिक एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मुझे यकीन है कि उनके खेलने का अंदाज ऑस्ट्रेलिया परिस्थियों के अनुकूल है। उनकी उपस्थिति से टीम संतुलित होती है। उनकी गैरमौजूदगी का भारतीय टीम को निश्चित तौर पर नुकसान होगा। पंड्या को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित टेस्ट और टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। दुबई में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते हुए चोटिल हो गए थे उनकी पीठ में चोट लगी थी और वो इससे उबर रहे हैं।

हसी ने आगे ये भी कहा कि इस बार भारतीय टीम की जीत की संभावनाएं प्रबल हैं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन सीरीज में मेहमान बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। हसी ने कहा, मुझे लगता है कि इस बार भारतीय टीम के जीत हासिल करने की संभावना है क्योंकि उनकी टीम में कुछ शानदार तेज गेंदबाज हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण भी विश्वस्तरीय है जो टीम इंडिया के सामने चुनौती पेश करेगा। खासकर ऑस्ट्रेलियाई परिस्थियों में युवा बल्लेबाजों के सामने। ऑस्ट्रेलिया घरेलू परिस्थियों में शानदार प्रदर्शन करता है उसे हरा पाना मुश्किल होता है।

  • Related Posts

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…