पीएम मोदी ने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग’ में भारत को शीर्ष 50 देशों में लाने का रखा लक्ष्य

नई दिल्ली। भारत को पांच ट्रिलियन डालर (पांच लाख करोड़ डालर) की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सरकार कारोबार की प्रक्रिया आसान करने और औद्योगिक नीति में बदलाव पर जोर देगी। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ग्रैंड चैलेंज’ लांच किया । उन्होंने इस मौके पर विश्व बैंक की ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग’ पर भारत को शीर्ष 50 देशों में लाने का लक्ष्य भी दोहराया।

पीएम ने लांच किया ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस ग्रैंड चैलेंज’

इस चैलेंज का मकसद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, बिग डेटा एनालिसिस और ब्लॉक चेन जैसी प्रौद्योगिकी पर आधारित इनोवेटिव विचार आमंत्रित करना है। इसके तहत तीन लाख रुपये, दो लाख रुपये और एक लाख रुपये के तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। स्टार्ट अप इंडिया पोर्टल पर 19 नवंबर से एक जनवरी 2019 तक इस पर प्रविष्टियां भेजी जा सकेंगी। इसके बाद एक फरवरी 2019 को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

पीएम खुद करेंगे इस लक्ष्य को हासिल करने को किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि भारत को ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग’ पर शीर्ष 50 देशों में लाने के लिए मिलकर प्रयास करने चाहिए। आने वाले दिनों में वह खुद इस विषय से जुड़े अलग-अलग विभागों के साथ समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार दिसंबर तक जो फैसले जमीन पर उतार पाएगी उसका प्रभाव अगले साल की रैंकिंग के नतीजों में दिखेगा।

पीएम ने कहा कि चार साल में देश इस रैंक पर 142 वें स्थान से उठकर 77वें नंबर पर आ गया है। बीते चार साल में देश की रैंक में 65 अंकों का उछाल आया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया में भारत आज पहले नंबर पर है। शीर्ष 50 देशों में पहुंचने का का लक्ष्य हासिल करने से हम महज कुछ कदम दूर हैं। केंद्र सरकार इस संबंध में राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को जल्द से जल्द 5 ट्रिलियन डालर (पांच लाख करोड़ डालर) की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें अर्थव्यवस्था के हर सेक्टर को सुधारना होगा। हमें यह भी याद रखना होगा कि कई क्षेत्रों की परिभाषा बदल रही है।

यही वजह है कि सरकार बुनियादी बदलावों को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए औद्योगिक नीति पर काम कर रही है। यह औद्योगिक नीति न्यू इंडिया के उद्यमी के न्यू विजन के अनुरूप होगी। इस औद्योगिक नीति में ईज ऑफ डूइंग का महत्व बना रहेगा।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…