Ind vs AUS: T-20 सीरीज़ के लिए बजा बिगुल, कंगारुओं के साथ-साथ कोहली पर भी होगा ये दबाव

नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 21 नवंबर (बुधवार) कों होना है, लेकिन इस सीरीज़ के लिए आधिकारिक बिगुल बज चुका है। क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई टीम के वनडे और टी-20 कप्तान एरॉन फिंच ने टी-20 ट्रॉफी का अनावरण कर दिया है।

तीन टी-20 मैचों की होगी सीरीज़

इस सीरीज़ में तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। जिस ट्रॉफी के लिए ये दोनों टीमें टी-20 में आमने-सामने होंगी वो कुछ इस तरह की दिखेगी।

ऑस्ट्रेलिया का दौरा टीम इंडिया के लिए हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहा है। ऐसे में इस दौरे पर भारतीय कप्तान विराट कोहली पर भी दबाव रहेगा। हालांकि इस टी-20 सीरीज़ में कोहली की कप्तानी की भी अग्निपरीक्षा होगी क्योंकि इस टी-20 सीरीज़ में कोहली को महेंद्र सिंह धौनी का साथ नहीं मिलेगा। इसके अलावा पिछले दौरे पर टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया द्वारा किया गया प्रदर्शन भी कोहली पर दबाव बढ़ा रहा है। पिछले दौरे पर भारत ने 2015-16 में तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ में कंगारुओं का क्लीन स्वीप करके इतिहास रचा था।

ऑस्ट्रेलिया पर भी होगा दबाव

दबाव सिर्फ भारत पर ही नहीं बल्कि अपने घर में खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी होगा। ये टीम अपने दो धुरंधर खिलाड़ियों के बिना ही भारत से लोहा लेने उतरेगी, क्योंकि डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ गेंद से छेड़छाड़ के मामले में बैन झेल रहे हैं। इन दोनो खिलाड़ियों के बिना ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आ रही है।

ये रहा भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल (भारतीय समयनुसार)

टी-20 सीरीज़ का शेड्यूल

पहला टी-20, ब्रिसबेन, 21 नवंबर, 2018, दोपहर 1:20 बजे

दूसरा टी-20, मेलबर्न, 23 नवंबर, 2018 दोपहर 1:20 बजे

तीसरा टी-20, सिडनी, 25 नवंबर, 2018 दोपहर 1:20 बजे

टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच, ऐडिलेड, 6-10 दिसंबर, 2018 सुबह 5:30 बजे

दूसरा टेस्ट मैच, पर्थ, 14-18 दिसंबर, 2018 सुबह 7:50 बजे

तीसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न, 26-30 दिसंबर, 2018 सुबह 5:00 बजे

चौथा टेस्ट मैच, सिडनी, 3-7 जनवरी, 2019 सुबह 5:00 बजे

वनडे सीरीज़ का शेड्यूल

पहला वनडे, सिडनी, 12 जनवरी, 2019 (डे-नाइट) सुबह 7:50 बजे

दूसरा वनडे, ऐडिलेड, 15 जनवरी, 2019 (डे-नाइट) सुबह 8:50 बजे

तीसरा वनडे, मेलबर्न, 18 जनवरी, 2019 (डे-नाइट) सुबह 7:50 बजे

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…