
नई दिल्ली: उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा ने मुख्य विपक्षी कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए राजधानी देहरादून के मेयर पद सहित 34 निकायों के अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशियों ने चौंकाने वाला प्रदर्शन करते हुए 23 निकाय अध्यक्ष पदों पर कब्जा कर दोनों प्रमुख दलों को स्तब्ध कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय से मिले परिणामों के अनुसार, प्रदेश के सात नगर निगमों के मेयर पदों में से पांच पर भाजपा ने कब्जा कर लिया जबकि दो अन्य पर बाजी कांग्रेस के हाथ लगी. देहरादून नगर निगम के मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री के बेहद करीबी सुनील उनियाल गामा ने कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल को 35,000 से ज्यादा मतों से पराजित किया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की उनके प्रयासों के लिए सराहना की है.प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया,‘‘उत्तराखंड ने एक बार फिर भाजपा का समर्थन किया. मैं राज्य के लोगों को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देता हूं जिनकी वजह से हमारी पार्टी को स्थानीय निकाय चुनावों में प्रभावशाली जीत मिली. मैं स्थानीय इकाई को उनकी कड़ी मेहनत और प्रयासों के लिए बधाई देता हूं जिससे यह जीत संभव हो सकी.”भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और राज्य इकाई के अध्यक्ष अजय भट्ट को बधाई दी. भाजपा ने उत्तराखंड निकाय चुनावों में महापौर की सात में पांच सीटों और नगर निकाय अध्यक्षों के 84 पदों में से 34 पर जीत हासिल की है.