कोहली के चहेते खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर करने को लेकर उठी आवाज़ें

नई दिल्ली । सिडनी में भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीेच खेले जा रहे अभ्यास मैच में टीम इंडिया की पहली पारी 358 रन पर समाप्त हो गई। इस मैच की पहली पारी में लोकेश राहुल सिर्फ तीन रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। राहुल के इस फ्लॉप शो के बाद भारतीय फैंस ने उन्हें टीम इंडिया से बाहर तक की बात कह डाली।

इस तरह आउट हुए राहुल

इस अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया था। दूसरे दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। टीम इंडिया की तरफ से पृथ्वी शॉ और लोकेश राहुल ओपनिंग करने उतरे। भारत को 16 रनों पर ही पहला झटका लग गया। राहुल महज तीन रन बनाकर जैकसन कोलमैन की गेंद पर ब्रायन्ट को कैच थमा बैठे।

इस वजह से फूटा दर्शकों का गुस्सा

अभ्यास मैच में राहुल तीन रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले खेली गई टी-20 सीरीज़ के दौरान भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था। राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के तीनों मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी नहीं की थी। पहले टी-20 मैच में वो 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। जबकि तीसरे मैच में वो 14 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। आखिरी छह टी-20 मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 26 रन ही रहा है। राहुल का बल्ला लगातार फैंस को निराश कर रहा है इसी वजह से अब फैंस ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाला।

किसी ने लिखा कि वो टीम में जगह मिलने के लायक नहीं हैं, तो किसी ने लिखा कि राहुल की जगह मुरली विजय से पारी का आगाज कराना चाहिए। आप ही देखिए कि गुस्साए फैंस ने राहुल के लिए कैसी-कैसी बातें लिखीं-

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…