बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पारी के अंतर से जीता

मीरपुर । महमूदुल्लाह (136) के शतक और मेहदी हसन मिराज (7/58 व 5/59) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने यहां दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज को पारी और 184 रनों से हरा दिया। यह बांग्लादेश की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। बांग्लादेश ने टेस्ट इतिहास में पहली बार किसी टीम को पारी के अंतर से हराया।

शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने की।बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महमूदुल्लाह के शतक और कप्तान शाकिब अल-हसन (80) एवं शादमान इस्लाम (76) की शानदार पारियों के दम पर पहली पारी में 508 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद मेहदी की फिरकी में फंसकर वेस्टइंडीज की पहली पारी 111 रनों पर ढेर हो गई। मेहमान टीम की ओर से शिमरोन हेटमायर (39) और शेन डॉवरिच (37) ही दहाई का आंकड़ा छू सके।

पहली पारी के आधार पर 397 रन की बढ़त लेने के बाद बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ऑफ स्पिनर मेहदी का सामना नहीं कर सके और हेटमायर के 93 रनों के बावजूद पूरी कैरेबियाई टीम 213 रन पर पवेलियन लौट गई। मेहदी का मैन ऑफ द मैच और शाकिब को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…