एसबीआई कर रहा 1000 प्रॉपर्टी की नीलामी, आप भी सस्ते में खरीद सकते हैं मकान और दुकान

नई दिल्ली । सस्ते में घर या कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए बेहतर मौका है। दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) देशभर में एक हजार प्रॉपर्टी का मेगा ई-ऑक्‍शन कर रही है। यह ई-नीलामी दस दिसंबर से शुरू होगी। नीलामी में कमर्शियल और रेसीडेंशियल दोनो तरह की प्रॉपर्टी शामिल हैं।

इसके लिए आपको एसबीआई की वेबसाइट www.sbi.auctiontiger.net पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर ई-ऑक्शन में भाग लेना होगा। बता दें कि एसबीआई बैंक डिफॉल्टर से अपनी रकम वसूल करने के लिए इन प्रॉपर्टीज को नीलाम कर रही है। एसबीआई के मुताबिक, प्रॉपर्टीज की नीलामी में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। साथ ही आपको प्रॉपर्टी फ्री होल्ड और लीज होल्ड के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

क्या होगी नीलामी प्रक्रिया

ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आपको प्रॉपर्टी से संबंधित अरनेस्ट मनी डिपॉजिट (EMD) करना होगा। इसके अलावा संबंधित बैंक ब्रांच में केवाईसी डॉक्यूमेंट देने होंगे और आपके डिजिटल हस्ताक्षर भी होने चाहिए। EMD और केवाईसी डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद बैंक की ओर से बिडर को ई-ऑक्शन के लिए ई-मेल आईडी भेजी जाएगी। नीलामी के दौरान आप लॉगिन कर उस प्रॉपर्टी के लिए बोली लगाकर उसे खरीद सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए आप www.bankeauctions.com/sbi पर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…