प्रियंका की शादी में नहीं पहुंचे सलमान, बहन अर्पिता बनीं ब्राइडमेड

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने दो रीति रिवाज से शादी की. पहली शादी क्रिश्चियन रिवाज से 1 दिसंबर को हुई तो दूसरी शादी 2 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज़ से हुई. अब उनकी दोनों शादी की फोटो सामने आ गई हैं. प्रियंका-निक की वेडिंग में सलमान खान तो शरीक नहीं हुए लेकिन उनकी बहन अर्पिता खान ब्राइडमेड बनीं. परिणीति चोपड़ा ने भी अर्पिता का साथ दिया.

इस फोटो में अर्पिता और परिणीति काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं. कपल एक दूसरे को किस करते हुए भी दिख रहा है. वहीं दोनों के हाथों में शैम्पेन का ग्लास भी है जबकि ब्राइडमेड्स और ग्रूम्समैन पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

प्रियंका और निक के क्रिश्चियन आउटफिट राल्फ लॉरेन ने डिजाइन किए हैं. फोटोज में कपल बेहद ही आकर्षक लग रहा है.

प्रियंका ने अपनी क्रिश्चियन वेडिंग में हैंड एम्ब्रॉयडेड फ्लोरल गाउन पहना है. उनके इस वेडिंग गाउन की एम्ब्रॉयडी में 1826 घंटे लगे हैं. प्रियंका के हाई नेक कॉलर, फुल लॉन्ग स्लीव गाउन में 23 लाख सीक्वेंस से कारीगरी की गई है. उनके गाउन का वेल 75 फीट लंबा है. इस गाउन का लुक ट्रांसपेरेंट है.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की तस्वीरें People मैगजीन ने जारी कर दी हैं. खबरें थीं कि प्रियंका और निक ने मैगजीन को अपनी शादी की तस्वीरें 17 करोड़ रुपये में बेची थीं.

मंगलवार रात यानी आज दिल्ली के ताज पैलेस में प्रियंका और निक अपना पहला रिसेप्शन दे रहे हैं.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…