कांग्रेस का एक राजदार हाथ लगा है, पता नहीं किस किस के नाम सामने आएंगे- मोदी

राजस्थान के रण में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दौसा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली में राग दरबारी गाने वालों को पता ही नहीं चलेगा कि हवा का रुख क्या है ? कांग्रेस में सेनापति तो दूर सिपाही तक नहीं बचा है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस का एक राजदार हाथ लगा है. पता नहीं किस किस के नाम सामने आएंगे.

बुधवार को दौसा जिले के नांगल प्यारीवास में आयोजित सभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस में एक परिवार की चार पीढ़ियों ने राज किया है. इस एक परिवार के बाहर न तो नाम है और ना कोई नाम दिखता है. अब न तो उनके पास सेनापति बचा है और न ही उनके पास सिपाही हैं. जब उनका राज था तब तो उन्होंने देश में व्याप्त समस्याओं का समाधान करने की नहीं सूझी और अब हमसे चार साल का हिसाब मांग रहे हैं.

विकास ही हमारा मंत्र
मोदी ने कहा हाल ही में एक राजदार को दुबई से पकड़ा है जो इनके सारे राज खोलेगा. पता नहीं किस किस के नाम सामने आएंगे. इसलिए उनको परेशानी हो रही है. इस परिवार ने सदैव वोट बैंक की राजनीति की है यहां तक की आदिवासियों के लिए भी कुछ नहीं किया. हम विकास करते हैं और विकास ही हमारा मंत्र है. सभा के दौरान मोदी ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को भी गिनाया.

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…