Simmba Song Tere Bin: सारा अली खान से इश्क फरमाते दिखे ‘सिम्बा’ रणवीर सिंह, ‘तेरे बिन’ में धांसू केमिस्ट्री

नई दिल्ली: सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने आई हैं. इस बात को सैफ अली खान और अमृता सिंह की बिटिया ‘केदारनाथ (Kedarnath)’ से दिखा चुकी हैं. लेकिन उनकी रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘सिम्बा (Simmba)’ ने तो उनके फैन फेस में जबरदस्त ढंग से इजाफा किया है. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) निर्देशित ‘सिम्बा (Simmba)’ का दूसरा गाना ‘तेरे बिन (Tere Bin)’ रिलीज हो गया है. इसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की धांसू केमिस्ट्री नजर आ रही है. ‘सिम्बा’ के इस सॉन्ग में राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) की आवाज है.

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की ‘सिम्बा (Simmba)’ का पहला सॉन्ग ‘आंख मारे’ कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था, और नेहा कक्कड़ की आवाज तथा, रणवीर-सारा के डांस ने सबका दिल जीतने में कामयाबी हासिल की थी. ‘आंख मारे’ सॉन्ग को जबरदस्त ढंग से पसंद किया गया था. ‘आंख मारे’ ‘तेरे मेरे सपने’ फिल्म का था, और इसे रीक्रिएट किया गया था. इसी तरह ‘सिम्बा (Simmba)’ का ‘तेरे बिन’ सॉन्ग भी नुसरत फतेह अली खान का लोकप्रिय सॉन्ग है, जिसने नए रंग में पेश किया गया है.

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की ‘सिम्बा (Simmba)’ के ‘तेरे बिन’ सॉन्ग को स्विटरजलैंड की हसीन वादियों में शूट किया गया है. इस सॉन्ग के लिरिक्स रश्मि विराग ने लिखे हैं.

‘सिम्बा’ साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘टेम्पर’ का रीमेक है. ‘टेम्पर’ में साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे.

रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म ‘सिम्बा (Simmba)’28 दिसंबर को रिलीज हो रही है. वैसे भी रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में दिलचस्प एक्शन के लिए खास पहचान रखते हैं.

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…