Ind vs Aus: मोहम्मद शमी की आंधी में उड़े कंगारू, कर दिखाया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच में मेजबान टीम मोहम्मद शमी की आंधी में उड़ गई। शमी ने इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच कंगारु बल्लेबाज़ों का शिकार किया। टेस्ट क्रिकेट में ये चौथा मौका है जब शमी ने फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया है।

शमी ने दो गेंदों पर लिए दो विकेट

चौथे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना चुकी थी। लंच के बाद दोनों टीमें मैदान पर उतरी तो कोहली ने पहला ओवर फेंकने के लिए शमी को गेंद सौंपी। शमी ने लंच के बाद पहले ही ओवर में टिम पेन को एक शानदार बाउंसर फेंकी जिसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान समझ न सके और कोहली को कैच थमा बैठे। पेन गए तो तीसरे दिन रिटायर्ड हर्ट हुए एरॉन फिंच मैदान पर उतरे और अगली ही गेंद पर शमी ने उन्हें भी पंत के हाथों कैच आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी।

हालांकि शमी हैट्रिक लेने में तो नाकाम रहे, लेकिन कुछ ही देर बाद शमी ने उस्मान ख्वाज़ा का काम भी तमाम कर दिया। इसी के साथ शमी ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार एक पारी में पांच विकेट हासिल किए। शमी यहीं नहीं रुके उन्होंने इसके बाद नाथन लियोन को भी हनुमा विहारी के हाथों कैच आउट करवाया। इससे पहले तीसरे दिन शमी ने शॉन मार्श और ट्रैविड हेड के विकेट झटके थे।

शमी ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शमी ने छह विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखाया। इससे पहले शमा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी साल द. अफ्रीका के खिलाफ खेले गए जोहानिसबर्ग टेस्ट में देखने को मिला था। उस मैच में शमी ने 28 रन देकर पांच शिकार किए थे। आपको बता दें कि शमी ने टेस्ट क्रिकेट में चार में से तीन बार टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए हैं।

शमी ने कब-कब लिए एक पारी में पांच विकेट

47/5 – बनाम वेस्टइंडीज़, कोलकाता, 2013 (दूसरी पारी)

112/5- बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2015 (पहली पारी)

28/5- बनाम द. अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2018 (दूसरी पारी)

56/6 – बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2018 (दूसरी पारी)

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की सबसे बेहतरीन बॉलिंग

कपिल देव- 106/8- 1985

अजीत अगरकर- 41/6- 2001

एस आबिद अली- 55/6- 1967

मोहम्मद शमी- 56/6 – 2018

कपिल देव- 28/5- 1981

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…