कड़वाहट खत्म, रिसेप्शन के बाद पति संग सलमान के घर पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के दूसरे मुंबई रिसेप्शन में फिल्म जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें हाल ही में शादी के बंधन में बंधे रणवीर-दीपिका से लेकर उर्मिला मातोंडकर, कटरीना कैफ, शाहिद कपूर-मीरा राजपूत और अमीषा पटेल भी शामिल थीं, लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान जिस हस्ती ने खींचा, वह थे सलमान खान।

वह इसलिए फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग के दौरान सलमान और प्रियंका के बीच थोड़ा मनमुटाव हो गया था। निक से शादी और अन्य निजी कारणों के चलते प्रियंका ने सलमान की फिल्म ‘भारत’ बीच में ही छोड़ दी थी, जिसके बाद से दोनों के बीच टकराव बढ़ गया। हालांकि सलमान ने इससे इनकार किया लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान अंदर ही अंदर प्रियंका से खासे नाराज़ थे।

इसलिए जब सलमान प्रियंका और निक के रिसेप्शन में पहुंचे तो सभी की नज़रें उन्हीं पर टिकीं थीं। सलमान न सिर्फ रिसेप्शन में शामिल हुए बल्कि प्रियंका और उनके पति निक को अपने घर भी इनवाइट किया। रिसेप्शन के बाद प्रियंका और निक बांद्रा स्थित सलमान के अपार्टमेंट पर जाते दिखे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान ने प्रियंका के साथ अपने सभी गिले-शिकवे भुला दिए और उनका भव्य स्वागत किया।

बात करें फिल्म ‘भारत’ की, तो प्रियंका के फिल्म से निकलने के बाद कटरीना कैफ को साइन किया गया। इस फिल्म को अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट कर रहे हैं और यह अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…