चीनी नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा जारी रहेगी

बीजिंग । चीनी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भारत ने उनके लिए ई-वीजा सुविधा को बनाए रखने का फैसला किया है। इस विशेष वीजा सुविधा के बावजूद बीते साल महज 2.4 लाख चीनी पर्यटक ही भारत गए जबकि 14 लाख भारतीय चीन आए। विशेष वीजा की यह सुविधा विभिन्न सम्मेलनों में भाग लेने आए और मरीजों के तीमारदारों को भी मिलती है।

अगस्त में भारतीय पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस ने 20 भारतीय टूर ऑपरेटर्स के साथ मिलकर बीजिंग, वुहान और शंघाई में चीनी पर्यटकों को आकर्षित करने वाले कार्यक्रम किए। लेकिन उन्हें पर्याप्त सफलता नहीं मिली। गुरुवार को बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने खास वर्ग के चीनी लोगों के लिए भारत सरकार ई-वीजा सुविधा जारी रखेगी।

इससे पहले किसी सेमिनार या सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत जाने के लिए व्यक्ति को पहले भारत सरकार से अनुमति लेनी पड़ती थी। ई-वीजा सुविधा पर्यटकों, कारोबारियों, इलाज कराने आए लोगों, उनके तीमारदारों और सम्मेलन-सेमिनार में भाग लेने के लिए भारत आने वाले चीनी यात्रियों को मिलती है।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…