बर्थडे वीक में घुड़सवारी करते नजर आए नन्‍हे नवाब तैमूर

तैमूर अली खान अपना दूसरा बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद से ही सुर्खियों में दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार आ रही तैमूर की फोटो को देखने से ऐसा लगता है जैसे करीना कपूर अभी से उन्‍हें फिल्‍मों में हीरो बनाने की तैयारी में लगी हुई हैं. कुछ दिन पहले स्विमिंग पूल में खेलते हुए तैमूर का एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा था, वहीं अब एक बार फिर इंस्‍टाग्राम पर आई एक फोटो पर सबकी निगाहें टिक गई हैं. फोटो में तैमूर घुड़सवारी करते नजर आ रहे हैं.

इंस्‍टाग्राम में तैमूर की एक फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में तैमूर अपने मम्‍मी-पापा को टक्‍कर देते दिखाई दे रहे हैं. करीना कपूर और सैफ अली खान फोटो में घुड़सवारी कर रहे हैं. यहां पर देखने वाली बात ये है कि तैमूर अपने मम्‍मी-पापा के साथ नहीं हैं. उनके लिए अलग से एक घोड़ा मंगाया गया है और तैमूर भी सर पर सेफ्टी हैट लगाए हुए हैं. सैफ और करीना की तरह ही तैमूर भी घोड़े पर कॉन्‍फिडेंस के साथ बैठे हुए हैं. तैमूर का प्रोफेशनल अंदाज देखने लायक है.

गौरतलब है कि तैमूर अली खान ने गुरूवार को अपने परिवार के सा​थ अपना दूसरा जन्मदिन साउथ अफ्रीका में मनाया. उनके जन्मदिन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. अब उनकी एक और तस्वीर आई है जिसमें वो अपनी मां करीना के साथ काफी क्यूट स्टाईल में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…