Bigg Boss 12: आख‍िरी हफ्ते में ये कंटेस्टेंट बाहर, फूटकर रोए Deepak Thakur

बिग बिग बॉस 12 अंतिम चरण पर आ गया है. 30 दिसंबर को बिग बॉस 12 का विनर घोषित कर दिया जाएगा. इससे पहले इस वीकेंड का वार में एक और प्रतिभागी घर से विदा हो गया. ये हैं सोमी खान. उनके बाहर होने पर सबसे ज्यादा दुख दीपक ठाकुर को हुआ. वे फूट-फूटकर रोए. सोमी और दीपक के बीच तथाकथ‍ित अफेयर बताया जाता है. बता दें कि अंतिम हफ्ते खिताब को पाने के लिए सभी कंटेस्टेंट जोर आजमा रहे हैं. इस वीकेंड का वार में रणवीर सिंह और सारा अली खान अपनी फिल्म सिम्बा के प्रमोशन के सिलसिले में पहुंचे हैं.

इस दौरान कास्ट के साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी हैं. सेट पर तीनों का उन्हीं के फिल्म के गाने आंख मारे के साथ जोरदार स्वागत किया गया. बिग बॉस में अब रोमिल चौधरी, करणवीर बोहरा, दीपिका कक्कड़, दीपक ठाकुर, सुरभि राणा बचे हुए हैं. इनमें से एक विनर होगा. सभी के परिजन अपने कंटेस्टेंट को विनर बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं.

बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसा बज था कि इस हफ्ते सोमी खान घर से बेघर हो जाएंगी. आख‍िर अनुमान सही न‍िकला. अब देखना है कौन व‍िनर बनेगा. बता दें कि दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम सोशल मीडिया के जरिए उनका सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है- वह किसी भी स्थ‍िति को अपनी होशियारी और आत्मविश्वास के साथ हैंडल कर सकती है. एक अन्य ट्वीट में शोएब ने लिखा है- दीपिका जानती हैं कि लीडरशिप कोई खिताब या पद नहीं है. ये प्रभाव और प्रेरणा का मामला है.

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…