कांग्रेस ने किसानों की पीठ में घोंपा छुरा: नरेंद्र मोदी

किसान कर्जा माफी पर कांग्रेस की घेराबंदी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया है। जयराम सरकार का एक साल पूरा होने पर धर्मशाला में जन आभार रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों की पीठ पर छुरा घोंपा है। वन रैंक वन पेंशन पर सेना के जवानों का मजाक उड़ाने वाली कांग्रेस अब सियासी फायदे के लिए किसानों से झूठ बोल रही है।

कर्जा माफी का वादा करके सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने पंजाब और कर्नाटक में किसानों के साथ धोखा किया है। चुनाव जीतने के लिए देश के जवान और किसान की पीठ में छुरा घोंपने का खेल कब तक चलेगा।

धर्मशाला के पुलिस मैदान में वीरवार को विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विरोधियों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि चोरों को अब चौकीदार से डर लगने लगा है।

चौकीदार सोने को तैयार नहीं

उन्हें पता लग गया है कि चौकीदार सोने को तैयार नहीं है। ऐसे में उनकी नींद हराम हो गई है। पीएम ने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में सरकारी खजाने को लूटा गया।

करीब छह करोड़ लोगों को कागजों में फर्जी तरीके से दर्शाकर खजाने से नब्बे हजार करोड़ रुपये लूट लिए गए, लेकिन चौकीदार अब किसी को छोड़ने को तैयार नहीं है। खजाने की लूट के खिलाफ जो लड़ाई छेड़ी है, मोदी उसे छोड़ने वाला नहीं।

दुकान बंद होने के कारण चोर अब चौकीदार पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के लिए महज 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने12 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान कर जवानों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ दिया।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…