अमेरिका शटडाउन : आठवें दिन भी ठप रहा सरकारी कामकाज, नहीं दिख रहे स्थिति सुधरने के आसार

अमेरिका में फिलहाल शटडाउन खत्म होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए फंड की मांग पर डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच बृहस्पतिवार को भी कोई समझौता नहीं हो सका है, जिसके बाद अगले सप्ताह भी सरकारी कामकाज ठप रहेगा। । क्रिसमस की आधिकारिक छुट्टी के बाद बुलाई गई सीनेट की बैठक में 3 जनवरी को बजट पर चर्चा करने का फैसला किया गया है। यह रिपब्लिकन के नियंत्रण वाली कांग्रेस का अंतिम दिन होगा, इसके बाद सीनेट में डेमोक्रेट्स बहुमत में आ जाएंगे। डेमोक्रेट्स ने ट्रंप की सीमा पर दीवार बनाने की परियोजना के 5 अरब डॉलर देने से इनकार कर दिया है।

वहीं राष्ट्रपति इस बात पर अड़े हैं कि जब तक उन्हें धन नहीं मिलेगा, तब तक वह सरकार का बजट पास नहीं करेंगे। इस संकट के चलते करीब 8,00,000 संघीय कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि शटडाउन पर खींचतान अभी लंबे समय तक जारी रह सकती है।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने डेमोक्रेट्स पर अमेरिकी नागरिकों के बजाय अवैध शरणार्थियों की रक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ट्रंप उस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे, जिसमें हमारी देश की सुरक्षा को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी।

ट्रंप का डेमोक्रेट्स पर निशाना
राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि डेमोक्रेट्स अवैध शरणार्थियों, खुली दक्षिणी सीमा और वहां से होने वाले अपराध को बढ़ावा देने चाहते हैं। मादक पदार्थ, मानव तस्करी, अमेरिका में अवैध तरीके से घुस रहे अपराधियों को रोकने की जरूरत है। वह दीवार बनाने में डेमोक्रेट सांसदों के बाधा डालने पर भी जमकर बरसे।

राष्ट्रपति ने सरकार को बंधक बनाया

विरोधियों ने ट्रंप पर राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए अवैध शरणार्थियों से खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगया। वरिष्ठ डेमोक्रेट सीनेटर ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप ने दीवार बनाने के लिए 5 अरब डॉलर की बेहूदा मांग को लेकर हमारी सरकार को बंधक बना लिया है। यह दीवार बेकार और अप्रभावी साबित होगी।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…