Simmba: सिनेमाघर की छत पर चढ़कर नाचने लगे रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा 28 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. पहले दिन फिल्म के शानदार कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है. फिल्म में सारा अली खान अहम किरदार निभा रही हैं. रणवीर सिंह को उनके जोश और एनर्जी के चलते बॉलीवुड का पावर हाउस कहा जाता है. वह जिस भी मंच पर होते हैं वहां कुछ न कुछ ऐसा जरूर कर देते हैं कि फैन्स में उनकी दीवानगी का आलम कम नहीं होने पाता. हाला ही में उन्होंने मुंबई के एक थिएटर की छत पर चढ़कर ऐसा ही कुछ किया.

रणवीर सिंह का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें वह एक थिएटर की छत पर चढ़कर नाच रहे हैं. दरअसल रणवीर ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई के कुछ सिनेमाघरों का दौरा किया था जहां उन्होंने फैन्स से मुलाकात की. मुंबई के गेटी गैलेक्सी में तो वह दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक लेवल और आगे चले गए और उन्होंने सिनेमाघर की छत पर चढ़कर नाचना शुरू कर दिया.

उन्होंने सिनेमाघर की छत पर खड़े-खड़े ही फैन्स से बातचीत की और अपनी फिल्म के कुछ डायलॉग्स भी बोले. बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही सिंबा में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं लेकिन इसी फिल्म में अक्षय कुमार और अजय देवगन भी गेस्ट अपीयरेंस देते नजर आएंगे. अजय को तो फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत और अंत में भी जगह दी गई है. मालूम हो कि अजय ने रोहित शेट्टी के ही निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम, सिंघम-2 में लीड रोल प्ले किया था.

कैसा है सिम्बा में रणवीर का काम-

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद रणवीर के काम की खूब तारीफ हो रही है. इस साल रिलीज हुई यह रणवीर सिंह की दूसरी फिल्म है. पहली फिल्म पद्मावत थी जिसमें उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी का रोल किया था और दर्शकों को यह किरदार काफी पसंद आया था, और अब अपनी दूसरी फिल्म के जरिए भी वह बाजी मार ले गए हैं. स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद तमाम दिग्गज अभिनेताओं ने भी रणवीर के काम को सराहा.

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…