PAK vs SA: अमला और एल्गर ने साउथ अफ्रीका को दिलाई आसान जीत

नई दिल्ली । दक्षिण अफ्रीका ने सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका की जीत में तेज गेंदबाज डुआने ओलिवर ने अहम योगदान निभाते हुए मैच में कुल 11 विकेट झटके। ओलिवर के पहली पारी में छह विकेटों की बदौलत पाकिस्तान की पहली पारी 181 रनों पर ढेर हो गई थी। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका भी पहली पारी में सिर्फ 223 रन ही बना सकी थी, लेकिन उसने 42 रनों की अहम बढ़त हासिल की।

ओलिवर ने पहली पारी में भी पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खूब परेशान करते हुए 6 विकेट झटके थे। वहीं पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक और शान मकसूद ने अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों की बदौलत एक समय पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 101 रन था लेकिन ओलिवर ने इस बाद उनकी पारी ताश के पत्तों की तरह ढहा दी।

ओलिवर ने दूसरी पारी में भी घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लिए, जिससे पाकिस्तान की दूसरी पारी 190 रनों पर ढेर हो गई। मैच की चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 149 रन बनाने थे। इस आसान लक्ष्य को मेजबान टीम ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। हाशिम अमला ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने भी 50 रन बनाए। एल्गर और अमला ने दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…