Ind vs Aus: टीम इंडिया पर भड़के क्रिकेट फैंस, इस तरह से निकाली भड़ास, जानिए क्योंं?

नई दिल्ली । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का चौथा मैच गुरुवार से सिडनी में खेला जाएगा। इस मुकाबले से एक दिन पहले ही भारतीय टीम ने 13 खिलाड़ियों के नाम का एलान कर दिया है। सिडनी में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए जिन 13 खिलाड़ियों का एलान किया गया है उनमें लोकेश राहुल का नाम भी शामिल है।

राहुल का चौथे टेस्ट की टीम में नाम शामिल होना भारतीय क्रिकेट फैंस के गले से नीचे नहीं उतर रहा है, क्योंकि राहुल ने इस टेस्ट सीरीज़ के पहले दो मैच खेले थे और दोनों ही मैचों में उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से निराश किया था। मौजूदा सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में उन्होंने 2, 44, 2, और शून्य रन बनाए थे। राहुल और मुरली विजय दोनों को खराब प्रदर्शन के बाद मेलबर्न टेस्ट में मौका नहीं मिला था। यही वजह है कि अब भारतीय क्रिकेट फैंस को टीम इंडिया का ये निर्णय सही नहीं लग रहा है और इसी वजह से अब क्रिकेट फैंस टीम इंडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

भारत की 13 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली (C), अजिंक्य रहाणे (VC), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।

आप खुद ही देखिए कि इन 13 सदस्यीय टीम के एलान के बाद क्रिकेट फैंस लोकेश राहुल के चयन को लेकर क्या-क्या बोल रहे हैं-

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…