
नई दिल्ली । देशभर में करीब 123 करोड़ लोगों को अब तक आधार जारी किए जा चुके हैं। गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने एक सवाल के लिखित जवाब में बुधवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, ‘यूआईडीएआई की ओर से 30 नवंबर 2018 तक कुल 122.90 करोड़ आधार जारी किए गए हैं। इनमें से पांच साल से कम आयु वाले बच्चों के 6.71 करोड़ आधार और पांच से 18 साल के आयु वर्ग के 29.02 करोड़ आधार शामिल हैं।’
अहीर ने कहा कि नमूना रजिस्ट्रीकरण प्रणाली से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 के लिए जन्मदर 20.4 और मृत्युदर 6.4 है। अहीर ने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की आबादी 121,08,54,977 है। अहीर ने बताया है कि 2011 की जनगणना के पिछले एक वर्ष के भीतर पैदा हुए बच्चों की संख्या 2,08,98,228 है।