जब टूटे दिल से कार्तिक ने दीपिका पादुकोण को कहा ‘भाभी’

ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ इटली में भव्य तरीके से शादी रचाकर मुंबई लौटी थीं तो यहां के फटॉग्रफर्स उन्हें भाभी कहकर पुकार रहे थे और तब दीपिका ने शर्माते हुए कहा था कि भाभी मत बुलाओ यार। लेकिन अब इंडस्ट्री के कई ऐक्टर्स दीपिका को भाभी कहकर बुलाने लगे हैं। हाल ही में ऐसा एक वाकया निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉडर्स समारोह के दौरान देखने को मिला।

इस इवेंट में दीपिका लाल रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका को समारोह के होस्ट ऐक्टर कार्तिक आर्यन ( Kartik Ayran) ने बड़े ही दुखी मन से उन्हें भाभी कहकर बुलाया।

समारोह के दौरान मस्ती-मजाक के बीच कार्तिक आर्यन ने दुखी होते हुए कहा, ‘अगर आपने रणवीर भैया से शादी न की होती तो मेरी होतीं, लेकिन अब तो आपको दीपिका भाभी बुलाना पड़ेगा!’ इसके बाद कार्तिक ने दीपिका को चर्चित बाल-कविता मछली जल की रानी है पर ऐक्ट करके दिखाने को भी कहा।

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…