विराट ने बताया अपना रिटायरमेंट प्लान, कहा- ये काम तो बिल्कुल भी नहीं करेंगे

सिडनी । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अभी ही साफ कर दिया है कि वो क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद क्या करेंगे। विराट ने कहा कि संन्यास लेने के बाद वो फिर कभी बल्ला नहीं पकड़ेंगे। विराट कोहली से सिडनी में मीडियाकर्मियों ने उनके रिटायरमेंट प्लान के बारे में जब पूछा तो विराट ने अपने मन की बात साझा की। उनसे पूछा गया कि रिटायरमेंट के बाद या अगर बीसीसीआइ के प्रतिबंध हटाने पर वो बिग लैश लीग में खेलेंगे तो इस पर विराट ने कहा कि वो अपने संन्यास के बाद इस तरह के किसी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।

कंगारू टीम के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच से पहले विराट ने कहा कि मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा और इस तरह की बातों में बदलाव आने वाला है या नहीं लेकिन जहां तक मेरी बात है तो रिटायरमेंट के बाद मैं और क्रिकेट खेलने के पक्ष में तो बिल्कुल भी नहीं हूं। आपको बता दें कि क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद कई खिलाड़ी दुनिया में होने वाले लीग मैचों में खेल रहे हैं लेकिन विराट ने कहा कि वो इन खिलाड़ियों की कतार में नहीं खड़े होना चाहते हैं। विराट ने बताया कि पिछले पांच वर्षो में मैंने काफी क्रिकेट खेला है और मैं इस पर अभी कुछ नहीं कह सकता कि क्रिकेट छोड़ने के बाद मैं पहला काम क्या करूंगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा बल्ला उठाउंगा।

विराट ने कहा कि जब मैं क्रिकेट खेलना बंद कर दूंगा उस दिन मेरी सारी उर्जा खत्म हो चुकी होगी औ

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…