मुख्यमंत्री से सवाल पूछो तो पूर्व सीएम देते हैं जवाब

बड़वानी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में बढ़ते अपराध और भाजपा नेताओं की हत्या को लेकर मंगलवार को सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि सवाल सरकार से करते हैं, मगर जवाब कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री (दिग्विजय सिंह) दे रहे हैं.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा, सवाल उठता है कि वास्तव में मुख्यमंत्री कौन हैं, सरकार कौन चला रहा है? पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को बड़वानी के बलवाड़ी के मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे के निवास पर पहुंचकर शोक जताया. वहां उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता और सरकार के मंत्री अनर्गल बयानबाजी में व्यस्त हैं. वे भाजपा नेताओं की हत्या के लिए पैसों के लेन-देन का विवाद और पार्टी का अंदरूनी मामला जैसे बयान देते हैं.

चौहान ने आगे कहा, ‘हम सवाल सरकार से करते हैं, तो जवाब पूर्व मुख्यमंत्री दे रहे हैं. समझना मुश्किल है कि सरकार चला कौन रहा है.’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं, वहीं सरकार में बैठे लोग बचकाना बयान दे रहे हैं. वे कहते हैं कि पैसे के लेन-देन में मंदसौर नगरपालिका अध्यक्ष की हत्या हुई, क्या महज 25 हजार रुपयों के लिए एक नगरपालिका अध्यक्ष की हत्या हो सकती है? वहीं मनोज ठाकरे की हत्या के मामले में भी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…