
नई दिल्ली । शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल की कीमत स्थिर बनी रही जबकि डीजल के दाम में 10 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.27 रुपये और डीजल 66 रुपये है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 76.90 में बिक रहा है जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 69.11 रुपये है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 73.99 रुपये और डीजल 69.72 रुपये है। हालांकि, कोलकाता में पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ जबकि डीजल दस पैसे महंगा होकर 67.78 में बिक रहा है।