राहुल गांधी का दावा- ‘पर्रिकर ने कहा राफेल की नई डील में उनका कोई रोल नहीं’

राहुल गांधी ने एक बार फिर से राफेल का मुद्दा उठाया है. उन्होंने दावा किया है कि पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को राफेल की नई डील के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को गोवा में पर्रिकर से मुलाकात की थी.

राहुल गांधी ने बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से कहा, ”दोस्तों पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने साफ-साफ कहा है कि राफेल की जिस डील को पीएम मोदी ने फाइनल की उसमें उनकी कोई भूमिका नहीं थी.”

हालांकि राहुल गांधी ने ये नहीं बताया कि क्या मनोहर पर्रिकर से मुलाकात के दौरान उन्होंने राफेल पर चर्चा की या नहीं. ये मुलाकात ऐसे समय में हुई जब एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि ‘गोवा ऑडियो टेप’ प्रामाणिक हैं और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के पास इस मुद्दे से जुड़े ‘धमाका करने वाले राज” हैं. कांग्रेस ने इस टेप का हवाला देते हुए राफेल मुद्दे पर केंद्र पर हमला किया था.

गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा के संबोधन के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित होते ही राहुल गांधी दोपहर के करीब विधानसभा परिसर पहुंचे. कांग्रेस के विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार किया था. वहां पहुंचने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री के चैंबर में मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की.

इसके बाद वो कांग्रेस विधायकों से 10 मिनट मुलाकात करने के बाद वहां से चले गये. कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों से बात करने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें देरी हो रही है. राहुल गांधी के साथ पर्रिकर से मिलने पहुंचे गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर ने कहा, “ये पर्रिकर की तबीयत जानने के लिये हुई शिष्टाचार मुलाकात थी. उनका हाल-चाल जानने के अलावा कोई और बातचीत नहीं हुई.”

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…