IND VS AUS: तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को मिला 314 रन का लक्ष्य, ख्वाजा ने ठोका शतक

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला। पहले खेलते हुए आस्ट्रेलिया ने निर्धारित ओवर में पांच विकेट खोकर 313 रन बनाए। भारतीय टीम को इस मैच को जीतने के लिए 314 रन की जरूरत है। यदि टीम इंडिया इस मैच को जीत लेती है। तो वह सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी। मेहमान टीम ने इस मैच में शानदार शुरूआत की। कप्तान एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 193 रन की शानदार साझेदारी की। एरोन फिंच 93 रन और उस्मान ख्वाजा 104 रन बनाकर आउट हुए। इस साझेदारी को चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पारी के 31वें ओवर में फिंच को आउट करके तोडी।

हालांकि इसके बाद उस्मान ख्वाजा ने भी अपना पहला वनडे शतक पूरा किया। ख्वाजा ने 104 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में ख्वाजा ने 11 चौके और एक छक्का भी लगाया। ख्वाजा को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आउट किया।

इसके बाद मैक्सवेल ने तेज पारी खेली। लेकिन मैक्सवेल एक बार फिर अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 47 रन पर आउट हो गए। मैक्सवेल ने अपनी इस पारी में तीन चौके और तीन छक्के भी लगाए। लेकिन इसके बाद मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…