पेटिंग की नीलामी रोकने के लिए नीरव मोदी ने आयकर विभाग को भेजा कानूनी नोटिस

मुंबई की स्पेशल कोर्ट द्वारा आयकर विभाग को नीरव मोदी की 68 पेटिंग की नीलामी की इजाजत देने के बाद अब भगोड़े डायमंड कारोबारी ने इसे रोकने के लिए आयकर विभाग को नोटिस भेजा है. तीन दिन की इस नीलामी को रोकने का अनुरोध करते हुए नरीव मोदी के फर्म ने अपने नोटिस में इसे गैरकानूनी बताया है. इन पेटिंग की बाजार कीमत करीब 57.72 करोड़ रुपये है जिनकी नीलामी 26 मार्च को होगी.

गौरतलब है कि नीरव मोदी 1,3000 करोड़ रुपये से ज्यादा के पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी है. आयकर विभाग ने नीरव मोदी से करीब 95.91 करोड़ रुपये हासिल करने के लिए उसके 173 पेंटिंग जब्त कर लिए हैं. ब्रिटेन के कैमलेट स्थ‍ित लॉ फर्म इंडिया लॉ अलायंस एडवोकेट्स ने अपने लीगल नोटिस में कहा है, ‘ऑनलाइन ऑर्ट कैटेलॉग सैफर्नआर्ट ऑनलाइन ने नीलामी के लिए 68 आर्टवर्क रखे हैं. इस बात को नजरअंदाज किया गया है कि इन 68 आर्टवर्क में से सिर्फ 19 कंपनी के हैं. ऐसी परिस्थ‍िति में नीलामी गैरकानूनी है और इसे निरस्त करना चाहिए.’

दूसरी तरफ, प्रवर्तन निदेशालय का मानना है कि मोदी और उनकी कंपनी दोनों इन पेटिंग के लाभार्थी हैं. पिछले हफ्ते लंदन में स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस द्वारा नीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद आयकर विभाग ने उसकी 68 पेंटिंग नीलाम करने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी. ईडी द्वारा इस पर कोई आपत्त‍ि न होने से कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी. यह सभी एसेट प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट (PMLA) के तहत कुर्क किए गए थे. बाकी पेटिंग की नीलामी आगे चलकर ईडी करेगा.

इकोनॉमिक टाइम्स की एक खबर के अनुसार, लीगल नोटिस में कहा गया है कि कंपनी का एकमात्र निदेशक हेमंत दहियालाल भट्ट न्यायिक हिरासत में है और कंपनी की सभी किताबें, पेपर, रिकॉर्ड आदि जब्त हो चुकी हैं. कंपनी परिसर को भी सील कर दिया गया है.

यह नीलामी मंगलवार को मुंबई में होगी. बता दें कि करीब 13 महीने पहले 13 हजार करोड़ के पीएनबी स्‍कैम में भारतीय जांच एजेंसियों को नीरव मोदी की तलाश थी. वह पिछले दिनों लंदन की सड़कों पर अपना लुक बदलकर बेखौफ घूमता दिखा था. जबकि उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका था. इसके बाद ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया. गिरफ्तारी के बाद नीरव मोदी के पास जमानत के लिए कोर्ट जाने का विकल्प है. कोर्ट से नीरव को सशर्त जमानत मिल सकती है.

नीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार ब्रिटेन से प्रत्यर्पण का प्रयास करेगी. सूत्रों के मुताबिक अब भारत से सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम लंदन के लिए रवाना होगी. इस बीच नीरव मोदी मामले को लेकर CBI और ED की टीम लगातार UK अथॉरिटी और लंदन में मौजूद भारतीय हाई कमीशन के संपर्क में है.

  • Related Posts

    भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को तैयार स्टार्टअप

    राघवन ने कहा कि हम दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र हैं. हमारे लिए कुछ अनुकूल परिस्थितियां जारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले सात-आठ साल में हमने संस्थापकों…

    सोना पहली बार 67 हजार पर पहुंचा:इस महीने अब तक 4 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ, चांदी भी 75,448 रुपए पर पहुंची

    सोना आज यानी गुरुवार (21 मार्च) कोऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 1,279 रुपए बढ़कर 66,968 रुपए पर पहुंच…