अनंतनाग में मुठभेड़ शुरू

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को घेराबंदी तथा तलाशी अभियान (कासो)के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी कीे खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स ,विशेष अभियान समूह, जम्मू -कश्मीर पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने तंगपाव कोकरनाग गांव में तडक़े कासो चलाया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल बाहर जाने वाले सभी मार्गो को सील कर रहे थे, तभी अचानक आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गयी।

गांव और उसके आसपास के क्षेत्रों की घेराबंदी को और मजबूत करने के लिए नजदीक के शिविरों से अतिरिक्त सुरक्षाबलों को रवाना कर दिया गया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने दोनों तरफ से गोलीबारी की पुष्टि करते हुए कहा कि विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

  • Related Posts

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…