आपके खर्च पर नजर रखने के लिए टैक्स अधिकारी सोशल मीडिया पोस्ट भी देखेंगे

एक अप्रैल से इनकम टैक्स की चोरी करना मुश्किल हो जाएगा। दरअसल, आयकर विभाग टैक्स चोरी रोकने के लिए बिग डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल करने जा रहा है। इससे करदाता के खर्चों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए फोटो और वीडियो का भी विश्लेषण किया जाएगा।

अगर करदाता ने सोशल मीडिया पर विदेश घूमने का फोटो डाला है, इससे उसके खर्च का अंदाजा मिल जाएगा। अगर यह उसकी घोषित कमाई से मेल नहीं खाता है तो टैक्स अधिकारी को इसकी सूचना मिल जाएगी। वह इसकी छानबीन कर सकता है।

आयकर विभाग ने इसे प्रोजेक्ट इनसाइट नाम दिया है। इस पर करीब 1,000 करोड़ रुपए का खर्च आया है। सूत्रों ने बताया कि टैक्स अधिकारियों को 15 मार्च को ही नया सॉफ्टवेयर उपलब्ध करा दिया गया था। आयकर विभाग हर व्यक्ति और कंपनी की कमाई और खर्च की मास्टर फाइल बना सकता है।

प्रोजेक्ट इनसाइट का मकसद कर चोरी करने वालों को पकड़ना और रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या बढ़ाना है। वित्त वर्ष 2016-17 में 4.67 करोड़ व्यक्तिगत टैक्स रिटर्न फाइल किए गए थे। इनमें भी 43.4% या 2.02 करोड़ ने जीरो टैक्स रिटर्न भरा था।

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…