सेंसेक्स पहली बार 39000 के पार, निफ्टी 11700 के ऊपर पहुंचा

नए वित्त वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार ने रिकॉर्ड बनाया। सोमवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर 39,115.57 तक पहुंच गया। यह अब तक का सबसे उच्च स्तर है। पिछला रिकॉर्ड 29 अगस्त 2018 का है। उस दिन सेंसेक्स ने 38,989.65 तक पहुंचा था। निफ्टी सोमवार को 114 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,738.10 तक पहुंचा।

ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार
बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली हावी हो गई। सेंसेक्स ने 243 अंक गंवा दिए। इंडेक्स 199 प्वाइंट ऊपर 38,871.87 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 45 अंक ऊपर 11,669.15 के स्तर पर कारोबार खत्म किया।

ऑटो, कैपिटल गुड्स और मेटल सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी दर्ज की गई।
विश्लेषकों के मुताबिक दूसरे एशियाई बाजारों की तेजी से भी भारतीय बाजार के सेंटीमेंट बेहतर हुए।
विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में लगातार पैसा लगा रहे हैं। मार्च में उन्होंने 33,980.56 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर 7.37% बढ़त के साथ 187.15 रुपए पर बंद हुआ। वेदांता के शेयर ने 2.86% तेजी के साथ 189 रुपए पर कारोबार खत्म किया। एनएसई पर सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी दर्ज की गई। मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.64% का उछाल आया।

बीएसई पर शेयर 4.04% की तेजी के साथ 134 रुपए पर पहुंच गया। शुक्रवार को 128.80 रुपए पर बंद हुआ था। सोमवार से विजया और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय लागू हो गया है। देना बैंक और विजया बैंक की सभी शाखाएं अब बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाओं के तौर पर काम करेंगी। विलय की योजना के तहत विजया बैंक के शेयरधारकों को हर 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 402 शेयर मिलेंगे। जबकि देना बैंक के शेयरधारकों को हर 1,000 शेयर के बदले बैंक ऑफ बड़ौदा के 110 शेयर मिलेंगे।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…