टॉप-4 लीग में से ईपीएल को छोड़कर अन्य सभी के चैम्पियन तय

यूरोप की टॉप-4 फुटबॉल लीग के लगभग 75 फीसदी मुकाबले खत्म हो गए हैं। इन चार लीग में से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) को छोड़कर अन्य तीन लीग स्पेनिश ला लिगा, फ्रेंच लीग और इटैलियन लीग सीरी ए के चैम्पियन लगभग तय हो गए हैं। ईपीएल में लिवरपूल की टीम 79 पॉइंट के साथ नंबर-1 पर है। टीम ने 32 मुकाबलों में 24 जीते हैं। वहीं, मैनचेस्टर सिटी के 31 मैच खेले हैं। सिटी के 77 पॉइंट हैं।

बार्सिलोना ला लिगा और युवेंट्स इटैलियन लीग की अंक तालिका में टॉप पर
स्पेनिश लीग
स्पेनिश ला लिगा में बार्सिलोना की टीम 69 पॉइंट के साथ नंबर-1 पर है। टीम ने अब तक खेले 29 मैचों में से 21 जीते हैं। एटलेटिको मैड्रिड के 29 मैच में 59 पॉइंट हैं।

इटैलियन लीग
सीरी-ए में युवेंटस के 29 मैच के बाद 78 पॉइंट हैं। टीम 25 मैच जीतकर टेबल में नंबर-1 पर है। दूसरे नंबर पर काबिज नेपोली के 29 मैच के बाद 63 पॉइंट हैं।

फ्रेंच लीग
फ्रेंच लीग में पीएसजी नंबर-1 पर है। टीम ने अब तक खेले 29 मैचों में से 26 जीते हैं। टीम 80 पॉइंट के साथ नंबर-1 पर है। लिलि के 30 मैच के बाद 60 पॉइंट हैं।

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…