
समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से पर्चा भर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल ने कहा, ”बसपा और सपा के गठबंधन के बाद राज्य में सीटों के जीत का अंतर काफी बढ़ेगा। भाजपा ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। वो सिर्फ सुरक्षा जवानों का नाम इस्तेमाल कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचने का काम कर रही है। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से असफल रही है।” नामांकन के दौरान अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, जया बच्चन और बसपा के एससी मिश्रा मौजूद रहे।