‘मोदी लहर’ में 39 में से 28 दल नहीं ला सके 1% वोट

लोकसभा चुनाव 2014 में जिन 39 दलों ने अपनी किस्मत आजमाई थी, उनमें से 28 दलों को एक फीसद वोट भी मयस्सर नहीं हुए थे। अकेले पांच राष्ट्रीय दलों ने कुल 56.43 फीसद मतों पर कब्जा जमाया था। राज्य के चार क्षेत्रीय दलों को 27.10 फीसद मत मिले थे। चुनाव मैदान में खड़े शेष 28 दलों को 13.14 फीसद मतों से ही संतोष करना पड़ा था। राष्ट्रीय पार्टियों की बात करें तो सर्वाधिक 40.71 फीसद वोट अकेले भारतीय जनता पार्टी की झोली में आए थे, जबकि कांग्रेस को 13.48 फीसद मत हासिल हुए थे।

राष्ट्रीय दलों में सबसे कम 0.61 फीसद मत सीपीआइ तथा 0.53 मत सीपीआइ (माक्र्सवादी) के खाते में आए थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की रिपोर्ट पर गौर करें तो क्षेत्रीय दलों में मतदाताओं ने झारखंड विकास मोर्चा के पक्ष में सर्वाधिक 12.25, जबकि झारखंड मुक्तिमोर्चा के पक्ष में 9.42 फीसद मतदान किया था। इससे इतर राजद को सबसे कम 1.66 फीसद मत मिले थे। अन्य दलों की बात करें तो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माक्र्सवादी-लेनिनवादी (लिबरेशन) को 2.50, तृणमूल कांग्रेस को 2.39, जय भारत समानता पार्टी को 1.69 तथा झारखंड पार्टी को 1.59 फीसद मत मिले थे।

सीपीआइ तथा सीपीआइ (माक्र्सवादी), आम आदमी पार्टी, अखिल भारत ङ्क्षहदू महासभा, अखिल भारतीय जनसंघ, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट, अखिल भारतीय जनता पार्टी, आमरा बंगाली, बहुजन मुक्ति पार्टी, सीपीआई (माक्र्सवादी-लेनिनवादी), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, जदयू, झारखंड दिशोम पार्टी, झारखंड पार्टी, झारखंड विकास दल, माक्र्सवादी समन्वय, मानव मुक्तिमोर्चा, नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी, राष्ट्रीय देशज पार्टी, राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी, समता पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी (लोहिया), समाजवादी पार्टी, सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) तथा सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…