गुस्सैल,शराबी,डॉक्टर…Shahid Kapoor का नया कारनामा

दो साल आई विजय देवराकोंडा स्टारर तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी ने बड़े परदे पर धमाका किया था और बॉक्स ऑफ़िस पर भी तगड़ी कमाई की थी। इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया गया है, जिसका नाम कबीर सिंह है l फिल्म का टीज़र जारी किया गया है, जिसमें शाहिद कपूर का अलग ही अंदाज़ नज़र आ रहा है l

फिल्म के टीज़र में दिखाया गया है कि किस तरह से कबीर राजवीर सिंह नाम का डॉक्टर अपने कॉलेज डेहली इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का बेस्ट स्टूडेंट रह चुका है लेकिन बिना शराब के एक पल भी नहीं रह सकताl गुस्सा करना उसकी प्रवृति है और बाद में उसे प्यार भी हो जाता है l

इस फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में हैं और ये फिल्म इस साल 21 जून के दिन रिलीज़ होगी l संदीप रेड्डी वनगा के निर्देशन में बनी अर्जुन रेड्डी के हिंदी रिमेक्स के राइट्स पिछले दिनों निर्माता मुराद खेतानी और अश्विनी वर्दे ने ख़रीदे थे। हिंदी में भी इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी ने ही किया है ।

कुछ समय पहले ये खबर आई थी कि अर्जुन कपूर को इस रोल के लिए अप्रोच किया गया है लेकिन फिर शाहिद से बात की गई और उन्होंने फिल्म को हां कह दिया है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी है l उत्तराखंड के मसूरी में इस फिल्म की जब शूटिंग हो रही थी तब एक हादसे में एक क्रू मेंबर की मौत हो गई । उत्तर प्रदेश के रहने वाले 35 वर्षीय राम कुमार का उस वक्त देहांत हो गया जब सभी फिल्म की शूटिंग के लिए निकल रहे थेl जेनरेटर के पंखे में उनका मॉफलर फंस गया l

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…