
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष और आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली को हितों के टकराव मामले में राहत मिली है। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में बैठने से नहीं रोका जाएगा। हालांकि, इस मामले में उन्हें बीसीसीआई लोकपाल के सामने पेश होना पड़ सकता है। कोलकाता के तीन प्रशंसकों भासवती सांतुआ, रणजीत सील और अभिजीत मुखर्जी ने बीसीसीआई लोकपाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि गांगुली की दोहरी भूमिका हितों के टकराव के अंतर्गत आती है।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, जस्टिस (रिटायर्ड) डीके जैन इस मामले में अंतिम फैसला लेने से पहले गांगुली का पक्ष सुनना चाहते हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा, ‘गांगुली को दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में बैठने से नहीं रोका गया है। कोई कानून उन्हें डगआउट में मौजूद रहने से नहीं रोक सकता। अगर गांगुली डगआउट की जगह कहीं और बैठना चाहते हैं तो यह उनका फैसला होगा।