EU और UK ब्रेग्जिट की समससीमा को अक्टूबर तक बढ़ाने पर हुए सहमत

यूरोपीय संघ के नेता और ब्रिटेन गुरुवार को ब्रेग्जिट की तारीख को अक्टूबर तक बढ़ाने पर सहमत हो गए। यूरोपीय संघ के बाकी 27 सदस्यों के बीच 6 घंटे तक चली बैठक के बाद ब्रेग्जिट की समय सीमा को 31 अक्टूबर तक बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर सहमति बन पाई।

यूरोपीय काउंसिल के प्रेसिडेंट डोनाल्ड टस्क ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे के सामने यह प्रस्ताव रखा। मे ने ब्रेग्जिट की समयसीमा को 30 जून तक बढ़ाने के लिए आग्रह किया था। टस्क ने एक ट्वीट में लिखा, “ब्रिटिश नेता लंबे समय तक “लचीले” विस्तार के लिए सहमत थे।

अगर ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के समझौते की पुष्टि करता है तो वह अक्टूबर से पहले ईयू छोड़ सकता है। इसका मतलब यह हुआ कि ब्रिटेन को बेहतर संभव समाधान खोजने के लिए छह महीने का समय और मिलेगा।”

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने की समयसीमा खत्म होने से दो दिन पहले ब्रिटेन के शीर्ष नेताओं ने रात्रिभोज बैठकों पर चर्चा की। इस बैठक में ब्रिटेन को ब्रेग्जिट से होने वाले संभावित नुकसानों पर विचार किया गया। मे ने कहा था कि 30 जून की समय सीमा ब्रिटेन की संसद के लिए ब्रेग्जिट सौदे की पुष्टि के लिए पर्याप्त समय था।

  • Related Posts

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…