कहीं मतदान के लिए मना रहे SDM तो कहीं बोट से वोट का सफर

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के पहले चरण के मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं में खासा रुझान देखने को मिल रहा है। आलम ये है कि सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की लाइनें लग गईं थीं। ग्रामीण इलाकों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। खास तौर पर ग्रामीण इलाकों की महिला मतदाताएं झुंड में वोट डालने जा रही हैं। वोट डालने के बाद महिलाएं झुंड में अपने खेतों पर काम के लिए निकल रही हैं। देखें- ग्रामीण इलाकों में मतदान की कुछ चुनिंदा तस्वीरें।

विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट पिथौरागढ़ के क्षेत्र में दिव्यांग मतदाता को लाते स्वयं सेवक। अल्मोड़ा सीट के तारेशवर में बूथ नंबर 94 पर वोट डालने डोली से पहुंची बीमार महिला।

राजौरी शहर के लड़कों के हायर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र संख्या नंबर 128 में अपना वोट डालने के लिए 95 वर्षीय आलम दीन परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपने मत का उपयोग किया।

लंदशहर, चोला चौकी के गांव जाहिदपुर मैं 2 वोट डालने के बाद बूथ संख्या 342 में मशीन खराब हो गई। एक घंटा 20 मिनट तक मशीन बंद रहने के बाद नई मशीन लगाकर मतदान शुरू किया गया।

बिहार के औरंगाबाद लोकसभा के टिकारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 283 पर मतदान के लिए कतार में लगे वोटर।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…