आरक्षक बेटे की पिता ने की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

बुधवार देर रात शराब के नशे में घर पहुंचे एक पुलिस आरक्षक की उसके ही पिता ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। मृतक अभय छतरपुर पुलिस रेंज में आरक्षक के पद पर पदस्थ था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज थानाक्षेत्र के श्रीराम नगर में रहने संतोष गंगेले का बेटा अभय गंगेले (32) पुलिस में सिपाही थी। बीती रात अभय बहुत ज्यादा शराब पीकर घर पहुंचा। घर पहुंचते ही उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। वो परिजनों से मारपीट कर ही रहा था कि बीच-बचाब करने उसके पिता संतोष आ गए। बेटे से परिजनों से मारपीट न करने की उन्होंने हिदायत दी ही थी कि अभय पिता से मारपीट करने लगा। गुस्से में आकर पिता संतोष ने बेटे अभय पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कुल्हाड़ी अभय के सिर में लगी थी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…