आरक्षक बेटे की पिता ने की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

बुधवार देर रात शराब के नशे में घर पहुंचे एक पुलिस आरक्षक की उसके ही पिता ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। मृतक अभय छतरपुर पुलिस रेंज में आरक्षक के पद पर पदस्थ था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज थानाक्षेत्र के श्रीराम नगर में रहने संतोष गंगेले का बेटा अभय गंगेले (32) पुलिस में सिपाही थी। बीती रात अभय बहुत ज्यादा शराब पीकर घर पहुंचा। घर पहुंचते ही उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। वो परिजनों से मारपीट कर ही रहा था कि बीच-बचाब करने उसके पिता संतोष आ गए। बेटे से परिजनों से मारपीट न करने की उन्होंने हिदायत दी ही थी कि अभय पिता से मारपीट करने लगा। गुस्से में आकर पिता संतोष ने बेटे अभय पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कुल्हाड़ी अभय के सिर में लगी थी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…