एयर होस्टेस की ट्रेनिंग ले रहीं छात्राओं ने विमान की तर्ज पर वाहन चालकों को समझाया

शहर का ट्रैफिक सुधारने और वाहन चालकों को जागरूक करने में जुटी पुलिस ने शुक्रवार को अनूठा प्रयोग किया। एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के 70 छात्र-छात्राओं ने रीगल, विजय नगर, रेडिसन सहित कई चौराहों पर वाहन चालकों को ठीक उसी अंदाज में नियमों की समझाइश दी, जिस तरह विमान में दी जाती हैं। वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधने, हेलमेट पहनने और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने की सलाह दी। दो दिनी अभियान का उद्देश्य लोगों में बिना सख्ती किए नियमों का पालन करने की आदत डालना है।

सुव्यवस्थिति यातायात के लिए इंदौर पुलिस एक अनूठी पहल भी करने जा रही है। पुलिस रीगल से पलासिया चौराहे के हिस्से को प्लेजरेबल (खुशनुमा) रोड बनाएगी। यहां न चालान बनेगा, न दंड दिया जाएगा। निजी कंपनी के वॉलेंटियर चालकों को नियमों का पालन करने की समझाइश देंगे। प्लान तैयार कर लिया गया है। अप्रैल अंत में प्रयोग शुरू किया जाएगा।

पलासिया से रीगल तक ट्रैफिक पुलिस के साथ वॉलेंटियर रहेंगे। यहां पर सीट बेल्ट, हेलमेट, जेब्रा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन सहित सभी नियमों का पालन कराया जाएगा, लेकिन सख्ती से नहीं, समझाइश से।
वाहन चालक गलती करेंगे तो उन्हें टिकट देंगे। सिर्फ यह बताने के लिए कि आपने कौन-कौन से नियम तोड़ा।

बार-बार नियम तोड़ने वालों को पुलिस अफसर बात कर पूछेंगे कि क्यों न आपका चालान बनाया जाए?

  • Related Posts

    अमृत स्टेशन योजना के तहत विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, बनेगें देश के आधुनिक स्टेशन

     विदिशा / साँची विदिशा एवं साँची रेलवे स्टेशनों का अधिकारियों ने निरीक्षण किया। ये दोनों स्टेशन “अमृत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास के अंतर्गत हैं, और इस निरीक्षण का उद्देश्य…

    प्रयागराज महाकुंभ में रेलवे ने दोगुनी संख्या में यात्री ट्रेनों का संचालन किया, जिससे श्रद्धालुओं सहायता मिली

    जबलपुर  प्रयागराज महाकुंभ के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने भारी यात्री दबाव के मध्य ट्रेनों को निर्धारित समय पर संचालित करने जोर दिया। इस समयबद्धता से रेलपथ पर अतिरिक्त…