अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की कोशिश में दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार

अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर एरिजोना में गश्ती दल ने दो भारतीयों को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश में हिरासत में लिया। ये दोनों अमेरिका में प्रवेश की कोशिश के दौरान वहां फंस गये थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इनमें से एक सिख व्यक्ति ने दूर दराज के इलाकों में संकट में फंसे लोगों का स्थान पता करने के लिए बनी तकनीक का इस्तेमाल कर खुद को बचाने के लिए मदद मांगी।

अमेरिकी सीमा गश्ती एवं बचाव दल ने बुधवार शाम दो अप्रवासियों को बचाया। अमेरिका राजस्व एवं सीमा सुरक्षा ने एक बयान में बताया कि ये दोनों अच्छी स्थिति में थे और इन्होंने चिकित्सा सेवा लेने से इनकार कर दिया। आगे की कार्यवाही के लिए इन दोनों को जब स्टेशन भेजा गया तो पता चला कि ये दोनों भारत के नागरिक हैं और अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश की कोशिश में थे।

अमेरिकी एजेंसी ने बताया कि कई आपराधिक संगठन प्राय: प्रवासियों को मरुस्थल में छोड़ देते हैं। परिणामस्वरूप कई लोगों की मौत हो जाती है। ऐसी स्थिति में लोगों को बचाने के लिए यूएस बॉर्डर पेट्रोल ने मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर बनाया है ताकि लोगों की जिंदगियां बचाई जा सके।

  • Related Posts

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…