
इस्लाममिक स्टेट (आईएस) के सरगना अबू बकर अल बगदादी का नया वीडियो सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय जगत में हलचल मची है। अमेरिका ने जहां इस खूंखार आतंकी संगठन के बचे हुए सभी आतंकियों का पता लगाकर उन्हें शिकस्त देने की बात कही है, वहीं 18 मिनट के अपने इस वीडियो में बगदादी ने बताया है कि आखिर उसके संगठन ने श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हमले को अंजाम क्यों दिया?
वीडियो में उसने श्रीलंका विस्फोटों को बागुज हमले का ‘प्रतिशोध’ बताया। आखिर उसने बागुज का नाम क्यों लिया? बागुज सीरिया में आईएस के अंतिम गढ़ के तौर पर माना जाता था, जिसे फरवरी में उसके कब्जे से मुक्त करा लिया गया। अमेरिका की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना ने यहां इस साल फरवरी में हवाई हमले किए थे, जिसके बाद सीरिया में आईएस का ‘अंतिम किला’ भी ध्वस्त हो गया।
बगदादी को नए वीडियो में कहते सुना जा रहा है, ‘श्रीलंका में आप सभी के भाइयों ने आत्मघाती बम हमला कर उन जख्मों को भर दिया है, जो बागुज में आपके भाइयों को लगे थे… हम श्रीलंका में अपने भाइयों को बधाई देते हैं, जिन्होंने खिलाफत के प्रति प्रतिबद्धता जताई… हम अल्लाह से उनकी शहादत को स्वीकार करने की प्रार्थना करते हैं… अल्लाह हमारे भाइयों को उनके मकसद में कामयाबी दे।’
यहां उल्लेखनीय है कि बगदादी पिछले पांच साल में पहली बार वीडियो में नजर आया। इससे पहले 2014 में वह वीडियो में नजर आया था, जब उसने इराक और सीरिया में अपने कब्जे वाले इलाके में खिलाफत (इस्लामी राज्य) की घोषणा की थी। इसके बाद 2018 में उसका एक ऑडियो संदेश सामने आया था। इस बीच उसके मारे जाने और जिंदा होने की खबरें कई बार सामने आती रहीं।