‘बैड बॉय’ बनकर बॉलीवुड में एंट्री करेंगे मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे, नमाशी चक्रवर्ती पर्दे पर चमकने को तैयार

मशहूर बॉलीवुड फिल्म एक्‍टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती ने हिंदी सिनेमा में कदम रख दिया है। उनकी पहली फिल्म का नाम बैड बॉय होगा जिसकी हिरोइन साजिद कुरैशी की बेटी इमरिन कुरौशी होंगी। फिल्‍म को इनबॉक्‍स पिक्‍चर्स प्रोड्यूस कर रहा है। नमाशी ने लीड हीरो के तौर पर यह फिल्‍म साइन की है जिसकी शूटिंग बंगलुरू में होगी।

‘बैड बॉय’ का निर्देश‌न डायरेक्टर राजकुमार संतोषी करेंगे। बता दें कि इन्‍होंने ‘अंदाज अपना अपना’, ‘घायल’, ‘दामिनी, ‘घातक’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ जैसी हिट फिल्‍मों को डायरेक्‍ट किया था। यह फिल्‍म ना सिर्फ नमाशी की डेब्‍यू होगी बल्‍कि इमरिन कुरौशी के लिये भी यह फिल्‍मी पर्दे पर आने का पहला मौका होगा।

फिल्‍म की शूटिंग बंगलुरू में शुरू हो चुकी है। फिल्‍म की शूटिंग बंगलुरू में शुरू हो चुकी है। शूटिंग बंगलुरू के अलावा मुंबई में भी होगी, वहीं फिल्‍म के कुछ गाने भारत से बाहर होंगे। साजिद कुरैशी ने बताया है कि उन्होंने नमाशी को फिल्‍म में लेने से पहले उनक कई बार ऑडिशन लिया और फिर उनका सेलेक्‍शन किया।

निर्माता ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती अमेरिका में थे जब फिल्म के लिए नमशी को साइन किया गया था। उन्होंने कहा, लेकिन उनकी वापसी पर, वह हमसे मिले और कहानी पर चर्चा की। राजकुमार संतोषी द्वारा लॉन्च किए गए अपने बच्चे को देखकर कोई भी पिता प्रसन्न होगा। इसका मतलब है कि यह फिल्म सुरक्षित हाथों में है।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…