US President Donald Trump ने सीरिया और रूस से कहा, सीरिया में बंद करें बमबारी

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने सीरिया और रूस से कहा है कि वे जिहादियों की मजबूत पकड़ वाले इदलिब पर बमबारी करना बंद कर दें। बता दें कि इन दिनों सीरिया में आईएस आतंकियों और सीरिया की सेना के बीच लगातार टकराव जारी है। सीरिया (Syria) के उत्तर-पश्चिमी शहर अजाज (Northwestern city of Azaz) में रविवार को एक बड़ा धमाका हुआ। विस्फोटक से भरी कार के फटने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 28 अन्य घायल हो गए हैं।

ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से ठीक पहले अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने रविवार को ट्वीट किया, ‘हमें सूचना मिली है कि रूस, सीरिया और कुछ हद तक ईरान सीरिया के इदलिब प्रांत में लगातार बमबारी करके वहां रहने वाले मासूम नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। दुनिया इस नरसंहार को देख रही है। इसकी क्या वजह है, इससे आपको क्या मिलेगा…? यह सब बंद करिए।’ बता दें कि ट्रंप के ट्वीट से पहले शुक्रवार को सीरिया के एक एनजीओ ने पश्चिमोत्तर क्षेत्र में बढ़ती हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय निष्क्रियता को बहुत कोसा था।

इस्‍तांबुल में एनजीओ की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि आईएस के खिलाफ कथित कार्रवाई में सीरिया और रूस की सेनाएं देश के पूर्वोत्‍तरी हिस्‍से में बमबारी कर रही हैं। इनमें दर्जनों नागरिकों की मौत हुई है और लगभग 300,000 लोगों को तुर्की सीमा की ओर जाना पड़ा है। वहीं सीरियन ऑब्‍जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि सीरिया के इदलिब में हुई विभिन्‍न झड़पों में लगभग 950 लोगों की मौत हुई है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…