सोनम कपूर का जान्हवी वाला पोस्ट पढ़ लोग सोचते रहे कटरीना कैफ को दिया है करारा जवाब, अब सामने आई अलग ही सच्चाई

कटरीना कैफ ने हाल ही में जान्हवी कपूर को लेकर एक शॉकिंग बयान किया है जिसे लेकर वो खूब चर्चा में हैं। फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन के दौरान कटरीना कैफ ने नेहा धूपिया के टॉक शो ‘वोग बीएफएफ’ में जान्हवी कपूर के जिम लुक पर कमेंट किया था। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि किस सेलिब्रिटी जिम लुक ओवर द टॉप लगता है। कटरीना कैफ ने जवाब में जान्हवी कपूर का नाम लिया था। कटरीना ने कहा था कि उन्हें जाह्नवी का लुक ओवर द टॉप नहीं लगता है। लेकिन हां, जाह्नवी के बहुत ज्यादा छोटे शॉर्ट्स को लेकर चिंता होती है।
कटरीना के इस कमेंट के बाद जान्हवी की बहन सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी। जिसमें लिखा था, ‘वो रेगुलर कपड़े भी पहनती है और उनमें कमाल की लगती है।’ जिसे कटरीना कैफ के कमेंट से जोड़कर देखा गया था। अब सोनम का कहना है कि उनका ये पोस्ट कटरीना के लिए नहीं था बल्कि ये उनका पर्सनल मैटर है।

सोनम कपूर ने ट्वीट कर इस पूरे मामले को क्लियर करने की कोशिश की है। सोनम ने ट्वीट में लिखा, ‘दोस्तों में जान्हवी कपूर का बचाव नहीं कर रही थी। मेरी प्यारी दोस्त कटरीना कैफ ने बड़ी ही मासूमियत से ये बात कह दी होगी। ये(पुराना पोस्ट) हमारा एक आपसी जोक है जो कि मेरी बहनों और उनके जिम लुक के कैमरे में कैप्चर होने के ऊपर है। प्लीज मीडियावाले कोई ड्रामा क्रिएट ना करें।’ खैर अब इसमें क्या सच है ये बात तो सोनम कपूर ही जानती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनम जल्द जोया फैक्टर में नजर आएंगी। फिलहाल इसकी शूटिंग चल रही है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…