
नई दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच प्रदेश के कई विषयों पर चर्चा हुई. इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद यह शिष्टाचार भेंट थी. कुछ विषयों पर बातचीत की गई है. विशेष तौर पर हाइड्रो प्रोजेक्ट्स हैं. प्रधानमंत्री से कुंभ जो 2021 में होने वाला है, उसके संदर्भ में भी बात की है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह से ज़ी मीडिया ने बातचीत की.
सवाल : केदारनाथ की यात्र कैसी चल रही है?
जवाब : केदारनाथ की यात्रा बहुत अच्छी चल रही है और हम उम्मीद करते हैं कि आठ लाख के करीब में यात्री वहां पर यात्रा करें. केदारनाथ में प्रधानमंत्री जी गए थे. वहां उन्हें क्या महसूस हुआ, वहां कैसा विकास करना चाहिए, माननीय प्रधानमंत्री जी से बातचीत हुई है. उन्होंने सहयोग के लिए आश्वासन दिया है.
सवाल: 108 के कर्मचारियों को लेकर क्या कहेंगे?
जवाब: 108 के कर्मचारी प्राइवेट काम कर रहे हैं उनको पहले जो कंपनी रखी थी और अब जो कंपनी रखी है उसमें काफी दिक्कतें आ रही हैं गवर्नमेंट की कोई कंपनी नहीं है गवर्नमेंट की कोशिश जरूर है उन्होंने काफी समय तक काम किया है उनको अनुदान मिलना चाहिए था.
सवाल: जंगलों में आग की घटना बढ़ती जा रही है?
जवाब: पिछले वर्ष जो आगजनी की घटनाएं हुई 3 तारीख तक के आधी आमदनी हुई है अभी तक हमारे पास 21 हेक्टेयर का डाटा है वनों की हानि इसमें कम होती है पर्यावरण को बहुत बड़ा नुकसान होता है काफी धुआं इसकी वजह से होता है और कई बार स्वास्थ्य को लेकर विशेषकर अस्थमेटिक लोगों को दिक्कतें आती हैं हमारी कोशिश यह रहती है कि इस को कंट्रोल किया जाए हम पब्लिक से भी सहयोग की मांग करते हैं.