अमेरिकी के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस की सुरक्षा में लगी सेंध, एक संदिग्ध हिरासत में

वॉशिंगटन । अमेरिकी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले राष्ट्रपति भवन जिसे हम सब व्हाइट हाउस (White House) के नाम से भी जानते हैं, बुधवार को व्हाइट हाउस की सुरक्षा में सेंध उस वक्त लग गई जब व्हाइट हाउस में अमेरिका की खुफिया सेवाओं ने एक संदिग्ध को यहां से गिरफ्तार किया। यह शख्स व्हाइट हाउस परिसर में एक बैग फेंककर सुरक्षा घेरे से फरार होने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद व्हाइट हाउस की पूरी तरह से घेराबंदी(White House Lockdown) कर दी गई है।

व्हाइट हाउस(White House) के सुरक्षा अधिकारियों ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया, ‘ आज करीब 2 बजकर 45 मिनट पर एक शख्स ने व्हाइट हाउस परिसर में एक बैग फेंका और भागने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद तुरंत उसे अमेरिका की खुफिया सेवाओं ने हिरासत में ले लिया।’हालांकि सुरक्षा अधिकारियों ने अबतक इस संदिग्ध के नाम का खुलासा नहीं किया है।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…