वित्त मंत्री की अध्यक्षता में GST Council की बैठक आज, E-Vehicles पर जीएसटी घटने की संभावना

नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक लेने जा रही हैं। वित्त मंत्री इस बैठक की अध्यक्षता करेंगी। इस बैठक में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री व वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

माना जा रहा है कि जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में इलेक्ट्रिक गाढ़ियों पर टैक्स रेट में कटौती का फैसला हो सकता है। ई-वाहनों पर जीएसटी वर्तमान में 12 फीसद है, जिसे कम करके 5 फीसद तक लाया जा सकता है।

न्यूज एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, आज शुक्रवार को होने जा रही इस जीएसटी काउंसिल की बैठक में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी दर को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया जा सकता है। साथ ही मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण (anti-profiteering authority) के कार्यकाल को बढ़ाकर नवंबर 2020 तक किया जा सकता है।

यह जीएसटी काउंसिल की 35 वीं और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में पहली बैठक है। इस बैठक में राज्यों को सभी सिनेमाघरों के लिए ई-टिकटिंग को अनिवार्य करने के लिए भी कहा जा सकता है। वहीं जीएसटी काउंसिल लॉटरी पर जीएसटी दर को कम करने पर विचार करेगी।

  • Related Posts

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…