सीएम की छुट्टी हाेते ही व्यवस्थाओंं की भी छुट्‌टी

भाेपाल | हमीदिया अस्पताल में व्यवस्थाएं फिर से पुराने ढर्रे पर लाैट अाई हैं। शनिवार काे मुख्यमंत्री कमलनाथ के यहां भर्ती हाेने के कारण साफ-सफाई से लेकर मरीजाें की केयर तक पूरी शिद्दत से की जा रही थी, लेकिन शनिवार रात काे सीएम की अस्पताल से छुट्टी हाेने के फिर से यहां अनदेखी शुरू हाे गई है। रविवार काे अस्पताल में मरीज और उनके परिजन फिर परेशान होते रहे। अस्पताल में कुछ ऐसे नजारे थे….

एक दिन पहले एक स्ट्रेचर पर 4 वार्ड ब्वॉय थे, अब परिजन ही खींच रहे…समय – दाेपहर 1.40 बजे- रेडियाेलाॅजी डिपार्टमेंट के सामने मरीज स्ट्रैचर पर लेटा है। अाॅक्सीजन भी लगी है। परिजन स्ट्रैचर के पास खड़े इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वार्ड ब्वाॅय का पता ही नहीं है। परिजनाें ने सिर्फ इतना बताया कि पेट की जांच हाेनी है, लेकिन वार्ड ब्वाॅय का कुछ पता ही नहीं है। जबकि, शनिवार काे एक-एक मरीज का स्ट्रेचर चार-चार वार्ड ब्वाॅय खींच रहे थे।

वही पुरानी तस्वीरें.. गंदगी में खाना खाने को मजबूर परिजन

समय – दाेपहर 1.52 बजे- कमला नेहरू अस्पताल की बिल्डिंग के सामने स्थित रैन बसेरे में कचरे के ढेर लगे हंै और लाेग वहीं खाना खाने को मजबूर हैं। लाेगाें ने बताया गया कि सुबह से झाड़ू नहीं लगी है। जबकि, शनिवार काे दिनभर में चार बार झाडू लगाई गई थी।

समय – दाेपहर 2.00 बजे- प्रेरणा सेवा ट्रस्ट से कमला नेहरू अस्पताल की बिल्डिंग के अागे तक सड़क पर दाेनाें अाेर दोपहिया अाैर चार पहिया वाहनाें का जमावड़ा लगा है, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड काे इसकी जरा भी परवाह नहीं है।

समय – दाेपहर 1.55 बजे- प्रेरणा सेवा ट्रस्ट के पास स्थित प्याऊ से लाेग पानी भर रहे हैं, लेकिन यहां गंदगी का अंबार है। इससे असहनीय बदबू अा रही है। शनिवार काे यहां बिल्कुल भी गंदगी नहीं थी।

समय – दाेपहर 2.10 बजे- रेडियाेलाॅजी डिपार्टमेंट के सामने गलियारे में झाड़ूू ताे लगी है, लेकिन कचरे का ढेर सीढ़ियाें के नीचे की अाेर चैनल गेट के अंदर ही जमा कर दिया गया।

अब और सख्ती करेंगे, ताकि मरीजों को परेशानी न हो…अस्पताल की व्यवस्थाएं मरीजाें के लिए हमेशा बेहतर हाे, यही काेशिश करते हैं। अगर किसी भी तरह की व्यवस्था में लापरवाही की जा रही है ताे अाैर सख्ती करेंगे ताकि अस्पताल अाने वालाें काे परेशानी नहीं हाे। -डाॅ. एके श्रीवास्तव, अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल

  • Related Posts

    साइबर अपराधी आटो चालक&डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे

    इंदौर साइबर अपराधी आटो चालक-डिलीवरी ब्‍वाॅय का काम करने वाले युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। राजेंद्रनगर पुलिस ने सिंडिकेट से जुड़े तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज…

    2028&29 तक सकल घरेलू उत्पाद दोगुना करने का लक्ष्य : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

    भोपाल मध्‍यप्रदेश का सकल घरेलू उत्‍पाद वर्ष 2024-25 प्रचलित भावों पर रूपये 1503395 करोड़ पहुंच गया है, जो वर्ष 2023-24 में रूपये 1353809 करोड़ था। पिछले वित्‍तीय वर्ष से 11.05…