अर्जुन कपूर के हाथ लगी एक और बड़ी उपलब्धि, बर्थडे के पहले ही मिला बड़ा तोहफा

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘इंडिया मोस्ट वांटेड’ की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं. भले ही बॉक्स ऑफिस पर इस को ज्यादा सफलता न मिली हो, लेकिन फिल्म समीक्षकों से मिली फिल्म की सकारात्मक समीक्षा से वह बेहद खुश होंगे. 26 जून को अर्जुन कपूर का जन्मदिन है, लेकिन उससे एक दिन पहले ही उनके हाथ और एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है.

अपने जन्मदिन से एक दिन पहले अभिनेता अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने 1 करोड़ फैन फॉलोवर बना लिए हैं. अर्जुन ने सोमवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीरों का कोलाज बनाया था. उन्होंने उसके कैप्शन में कहा, “10 मिलियन (1 करोड़). आप सभी का धन्यवाद.” बुधवार को अभिनेता अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगे.

वह सोशल मीडिया प्लेटफार्स पर सक्रिय हैं और अपने पेशेवर जीवन और अपने निजी जीवन के कुछ हिस्सों के बारे में अपडेट साझा करने के लिए माध्यम का उपयोग करते हैं. काम की बात करें तो अर्जुन जल्द ही आशुतोष गोवारीकर की फिल्म ‘पानीपत’ में नजर आएंगे, जो एक पीरियड ड्रामा है. 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में संजय दत्त और कृति सैनन भी हैं.

  • Related Posts

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…